गैंगस्टर एक्ट में वांछित स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी मधु एक माह पहले बैंकॉक पहुंची थी। रवि ने किसी माध्यम से टिकट भेजकर बैंकॉक बुलाया था। पुलिस पूछताछ में मधु ने बताया कि बैंकॉक में रवि केवल एक बार ही उससे मिलने आया था।
फिलहाल रवि ने कहा है इसका उसे पता नहीं है। हालांकि मधु ने रवि की कंपनियों में भागीदारी की बात स्वीकार कर ली। शुक्रवार को मधु को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मधु को गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया।
जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में मधु ने पुलिस को बताया कि दिल्ली आने के बाद वह बच्चों से मिलने के लिए देहरादून जाने वाली थी। हालांकि एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना नॉलेज पार्क प्रभारी ने बताया कि अब तक गिरोह के नौ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि रवि काना और काजल झा समेत सात आरोपी फरार हैं। पुलिस ने कहा कि रवि के गिरोह की सभी संपत्तियों का पता लगाया जा चुका है। आरोपियों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है।
अहम है कि करीब एक माह पहले रवि काना और उसके गिरोह के 16 बदमाशों के खिलाफ सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म और ग्रेनो के बीटा दो कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक रवि और उसके गिरोह के लोग स्क्रैप का ठेका हथियाने का काम करते थे।
कई सफेदपोश के नाम भी हुए उजागर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मधु ने पूछताछ में कई सफेदपोशों के नाम उजागर किए हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों पर पुलिस को शुरू से संदेह था। मधु ने रवि के काले कारोबार से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं।
गिरफ्तारी तय थी फिर भी लौटी मधु
रवि काना, मधु और काजल झा समेत सात आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी था। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान ही गिरफ्तारी होनी तय थी। इसके बावजूद मधु को दिल्ली भेजे जाने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट में लोग मधु की गिरफ्तारी के बाद रवि के ठिकाना बदलने की आशंका जता रहे हैं।