बरेली में प्रभु खाटू श्याम से जुड़े मनौना धाम के महंत ओमेंद्र चौहान का ठेले व तख्त पलटाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महंत दुकानदारों से मारपीट करते व महिला को धक्का देते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद महंत ने एक और वीडियो जारी कर इसे खुराफातियों की शरारत बताया है।
आंवला से बिसौली रोड पर खाटू श्याम के निर्माणाधीन मंदिर मनौना धाम में रोज सैकड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। हर दिन यहां मेले जैसा माहौल रहता है। ऐसे में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। वीडियो में महंत मंदिर के रास्ते में लगी पूजा सामग्री आदि की दुकानों को पलटते दिख रहे हैं। एक महिला दुकानदार भी महंत के गुस्से का शिकार हो गई। महंत महिला दुकानदार को घूंसा मारते दिखाई दे रहे हैं, फिर उसे धक्का देकर गिरा देते हैं।
मंदिर प्रवक्ता ने दी सफाई
वीडियो को लेकर पहले मंदिर के प्रवक्ता वेदपाल सिंह ने सफाई दी। बाद में महंत ने ही वीडियो वायरल कर घटना को कुछ दिन पुराना बताया। कहा कि प्रसाद बेचने वाले कई दुकानदार अपनी दुकानों के आगे तख्त को इस तरह डालते हैं कि भक्तों के दरबार तक आने का रास्ता बंद हो जाता है।
वह कई बार दुकानदारों को चेतावनी दे चुके थे। उस दिन एक गर्भवती महिला तख्त से टकराकर गिर गई तो उन्हें गुस्सा आ गया। तब उन्होंने खुद तख्त हटाए थे। कुछ लोगों ने शरारत के तौर पर इसे वायरल किया है। बताया कि महिला से उन्होंने अभद्रता नहीं की, बल्कि पीठ पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था।