दिल्ली मेट्रो में सार्वजनिक रूप से अश्लीलता करते हुए कपल्स का वीडियो आए दिन सामने आता रहता है लेकिन सोमवार को मेट्रो में बैठे एक बुजुर्ग शख्स बड़े आराम से बेफिक्र होकर बीड़ी सुलगाते हुए नजर आए थे. वो मेट्रो के अंदर बैठकर बीड़ी पी रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. अब इस वाकये पर दिल्ली मेट्रो ने भी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस वायरल वीडियो को लेकर एक बयान में कहा, ‘हम ऐसे किसी भी आपत्तिजनक व्यवहार का पता लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड के माध्यम से जांच करते हैं. हम जनता से अपील करते हैं कि वे ऐसे मामलों को तुरंत हमारे संज्ञान में लाएं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके.” अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो ट्रांसपोर्टर ट्रेन में सार्वजनिक शिष्टाचार सहित कई मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग करता है.
मेट्रो में बीड़ी पीते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है।#Delhi #DelhiMetro #MetroLife #thuglife pic.twitter.com/1R7MuCKXfA
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) September 26, 2023
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में पान, गुटखा, तंबाकू का सेवन और धूम्रपान पूरी तरह प्रतिबंधित है और पकड़े जाने पर सजा और जुर्माने दोनों का प्रावधान है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर बुजुर्ग शख्स मेट्रो ट्रेन में बीड़ी और माचिस लेकर कैसे पहुंचे जबकि प्रवेश के दौरान किसी भी यात्री की पूरी स्कैनिंग होती है.
जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर आपको लगेगा जिस तरह बुजुर्ग व्यक्ति ने बीड़ी जलाई, ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वो मेट्रो में बैठे हुए हैं और यात्रा कर रहे हैं. ऐसा लग रहा था कि वो अपने घर के लॉन में पूरी तल्लीनता के साथ बीड़ी को एन्जॉय कर रहे हैं.
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वो शख्स बीड़ी सुलगाने के बाद जलती हुई माचिस की तीली वहीं मेट्रो के फर्श पर फ़ेंक देते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इस अतरंगी हरकत के लिए एक अन्य यात्री इस बुजुर्ग व्यक्ति को समझाता भी है लेकिन उनकी बेफिक्री ऐसी थी कि बुजुर्ग ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दिल्ली मेट्रो और मेट्रो डीसीपी को सोशल मीडिया पर टैग कर इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.