उत्तरी दिल्ली। अलीपुर स्थित जूते के गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
गनीमत रही कि आग लगने के बाद समय रहते सात कामगारों ने गोदाम से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
खाना बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग
उधर, नरेला के स्वतंत्र नगर में बीती रात खाना बनाते वक्त घरेलू सिलेंडर में आग लग गई। घर में मौजूद लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि रसोई में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग रसोई से कमरों में फैल गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। दिल्ली पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
द्वारका में एक घर में लगी आग
इससे पहले आज शनिवार रात द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक दमकल की कुल चार गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद थीं। अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल सका है।