बरेली: जनपद के भुता थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर में मुस्लिम महिला और उसकी बेटी का नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडिया वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. इस मामले में ग्राम प्रधान ने मां-बेटी और एक मुस्लिम युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला समेत तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मजार पर करती थी दुआ: भुता थाना क्षेत्र के केशरपुर गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है. इस शिव मंदिर में गांव के साथ-साथ आस-पास क्षेत्र के लोग भी पूजा-पाठ करने आते हैं. शनिवार को गांव निवासी मृतक जाकिर हुसैन की पत्नी सजना और उसकी बेटी सबीना सैदपुर गांव की मजार पर जाती रहती हैं. जाकिर हुसैन की मौत के बाद उनके घर में परेशानियां चल रही थी. इन परेशानियों को दूर करने के लिए दोनों आए दिन मजार पर जाकर दुआ करती हैं.
जानकारी के अनुसार मजार पर रहने वाले चमन शाह नाम के युवक ने मां-बेटी से कहा कि आप अगर मंदिर में जाकर नमाज पढ़ेंगी तो आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी. इस बात को लेकर दोनों मां-बेटी केसरपुर के प्राचीन शिव मंदिर में नमाज पढ़ने पहुंच गई. मंदिर में मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ता देख वहां मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों ने उनकी वीडियो बना ली . इसके बाद ट्विटर के माध्यम से मामले की शिकायत जनपद के आला अधिकारियों से की. साथ ही मामले की जानकारी थाना पुलिस को भी दी. प्राचीन शिव मंदिर में मुस्लिम मां-बेटी द्वारा नमाज पढ़ने की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद पास के ही मजार पर रहने वाले चमन शाह का नाम सामने आया. पुलिस ने चमन शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
फरीदपुर सीओ गौरव कुमार ने बताया कि एक मुस्लिम मां-बेटी द्वारा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मां-बेटी समेत मजार पर रहने वाले चमन शाह को भी हिरासत में ले लिया है. पूछताछ कर तीनों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.