संचार न्यूज़। ग्रेनो वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी के निवासियों ने नेफॉर्मा के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सोसाइटी में फैली दुर्व्यवस्थाओं मूलभूत सुविधाओं बेसमेंट में पानी भर होने की समस्याओं से निजात पाने की मांग की इसके साथ ही उन्होंने बिल्डर के द्वारा रजिस्ट्री ने करने की वादाखिलाफी की भी सीईओ से शिकायत की। गुरुवार को प्राधिकरण के सीईओ से की गई बैठक में नेफोवा के अध्यक्ष अन्नू खान ने सोसाइटी वासियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को जल्द दुरुस्त करने की मांग की।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवी कुमार एनजी ने ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव से कहकर जल्द संज्ञान लेने के लिए कहा। जिसपर ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि बिल्डर को नोटिस भेजा जाएगा और जल्द ही बिल्डर बायर्स की मीटिंग कर कर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नेफोवा) के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से अपनी मांगों को लेकर शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि सोसाइटी के प्लॉट संख्या जीएच 6 सी ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 1 में स्थित है। वहाँ पर लोगों को रहते लगभग 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन बिल्डर ने जो भी सुविधाएं देने का वादा किया था या जो पैसा मेंटेनेंस के रूप में बिल्डर ले रहा है वे सुविधाएं सोसायटी वाशियो को नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि सोसायटी में रहने वाले लोगों से किए गए वादे को बिल्डर के द्वारा पूरा नहीं किया गया है। सोसायटी में लोगों की सुविधाएं और सुरक्षा दोनों दांव पर लगी हुई है इस सोसाइटी में हर और समस्याएं हैं जिनकी अनदेखी निवासियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
देविका गोल्ड होम्ज सोसायटी के निवासी दीपक दुबे ने बताया कि सोसायटी के फायर उपकरण चालू अवस्था में नहीं है अतः कोई भी घटना हो गई तो बचने का कोई रास्ता नहीं होगा। वही लिफ्ट का रखरखाव ठीक नहीं है प्रतिदिन यहां लिफ्ट फस जाती है जिसमें कई बार बहुत से लोग काफी देर तक फंसे रहे वही कई निवासियों को चोटें भी आई हैं। अभी हाल ही में नोएडा की एक सोसायटी में लिफ्ट के कारण बड़ी घटना हुई है। लेकिन उसके बाद भी बिल्डर से शिकायतो के बाद भी लिफ्ट में कोई सुधार नहीं किया है।
सोसाइटी में बारिश होने पर जगह-जगह पानी जमा हो जाता है क्योंकि सीवर की जो व्यवस्था है वह सही नहीं है और सोसाइटी में जलभराव होने से मच्छर व कीड़े पनप रहे हैं जिससे यहां पर संक्रमण की बीमारी फैलने की संभावनाएं बढ़ी हुई है। ऐसे में सोसाइटी के निवासियों का रहना वहां पर दूबर हो रहा है। इसके साथ ही सोसाइटी में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है सोसाइटी में केवल एक ओर ही रास्ता है जबकि दोनों रास्ता देने की बात की गई थी लेकिन बिल्डर ने अभी तक दोनों तरफ रास्ता नहीं दिया है। ऐसे में किसी आपदा की स्थिति में सोसाइटी के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वही अग्निशमन या किसी बड़ी आपदा की स्थिति में सोसाइटी में गाड़ी के लिए आसानी से निकलना संभव नहीं होगा। सोसायटी मेंटिनेस देने के बाद भी सोसायटी के लोगों को कोई भी सुविधाएं नहीं दी जा रही है सोसाइटी में पार्क एरिया में कैमरे भी नही लगे हुए है।
सोसाइटी के निवासियों ने इसी प्रकार के अन्य कई समस्याओं को लेकर प्राधिकरण में बिल्डर की शिकायत की है वही प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिल्डर के साथ सोसाइटी के निवासियों की मीटिंग करा कर जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।