संचार न्यूज़। गौ रक्षा हिंदू दल ने शिव कांवरियों की यात्रा के चलते बिजली के लोहे के खंभों पर पॉलीथिन लगवाने की मांग की है इसके साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान जिले में मीट, मछली, अंडा आदि मासाहारी की दुकान तत्काल बंद करने व ईद पर गायों की हत्या को रोकने के संबंध में ज्ञापन देकर मांग की है।
मंगलवार को गौ रक्षा हिंदू दल के नेतृत्व में दादरी तहसील में जिलाधिकारी के नाम दादरी एसडीएम को एक ज्ञापन दिया गया। भाजपा नेता व गो रक्षा हिन्दू दल के अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि 4 जुलाई से सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व में से एक शिव पर्व कांवरियों की यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। जिसके चलते हरिद्वार से पैदल चलकर शिव भक्त अपने क्षेत्र में पहुंचकर शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ा का समापन करेंगे। इन दिनों में कोई भी जीव हत्या नहीं होनी चाहिए तथा सभी मांसाहारी दुकानें और होटल बंद होने चाहिए। इसी की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम दादरी उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
वेद नागर ने बताया कि शिवरात्रि से पहले मुसलमानों की ईद का त्यौहार आ रहा है जिसके चलते गौ हत्या की घटना क्षेत्र में हो सकती है। जिसे हिंदू समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इससे पहले ही देहात क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाकर गौ हत्या जैसी घटना को तत्काल प्रभाव से रोकने का कार्य किया जाए। गौतम बुध नगर में लाल कुआं और गाजियाबाद से दादरी तक लाखों शिवभक्त निकलते हैं। जिसके चलते रोड पर लोहे की बिजली के खंभों पर बारिश के चलते करंट उतरने की संभावना है जिसे कोई बड़ी घटना हो सकती है। उसे रोकने के लिए सभी लोहे के खंभों पर पॉलीथिन लगवाई जाए और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
इसी के साथ गो रक्षा हिंदू दल ने मांग की है कि फल, जूस, मिठाई और परचून आदि का सामान बेचने वाले को चिन्हित कर उनके प्रतिष्ठानों पर पिछले साल की तरह नाम और समुदाय लिखवाया जाए। जिससे शिव यात्रा के दौरान कोई भी सामान खरीदने के समय धर्म के नाम पर कोई बड़ी घटना को घटने से रोका जा सके। इस दौरान अशोक भाटी, लखन गुर्जर, टोनी गुर्जर, योगी पंडित, बंटी, आकाश नागर, दीपक नागर, बॉबी बाल्मीकि और भूरा त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।