ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एक मानसिक स्वास्थ्य रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने झंडा दिखाकर किया और रैली में शामिल सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। जिसमें विभाग के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा एक जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में लोगों की मानसिकता में सुधार लाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिससे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही वहां पर छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसके द्वारा बच्चों के जीवन में गलत संगत और नकारात्मक भावनाओं आदि से बचने के लिए प्रेरित किया गया।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया जाएगा इसके लिए लगभग 300 लोग विभिन्न संख्याओं में जाकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंगे। इस वर्ष का थीम मानसिक स्वास्थ्य लोगों का एक यूनिवर्सल अधिकार है इसके प्रति सबको सचेत किया गया। लगभग 2 घंटे जागरूकता रैली के बाद सभी छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से कॉलेज जीवन में बच्चे गलत संगत का शिकार ना हो एवं किसी तरह के व्यसन के आदि न हो इस पर नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुति की गई और लोगों को एक संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में मनोवैज्ञानिक एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आरके सिन्हा, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, संकाय अधिस्थापक प्रोफेसर वंदना पांडे एवं मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ पूजा कुमारी, नेहा शर्मा और डॉ असफिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।