संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र की राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक नाबालिक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद थाना कासना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, जिला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी सोनू यादव के 13 वर्षीय बेटे अभियान को पेट में दर्द की शिकायत थी। अभिमान को इलाज के लिए 3 जुलाई को कासना स्थित जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अपेंडिक्स की परेशानी के चलते पेट में दर्द है जिनका ऑपरेशन किया जाएगा। 5 जुलाई शुक्रवार को सुबह अभिमान का अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि अभिमान को सुबह 9:30 बजे ऑपरेशन थिएटर के लिए ले जाया गया। जिसके बाद कई घंटे बीत जाने के बाद भी ऑपरेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। जब इस बारे में डॉक्टर से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अभिमान को ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है। जिसके चलते उसको ब्लड चढ़ाया जाएगा। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान गलत नस काटने से अभिमान को ब्लीडिंग होने लगी और दोपहर में साढे तीन बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही और मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
कासना थाना प्रभारी ने बताया कि जिम्स हॉस्पिटल में एक बच्चे की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।