नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के गांव मोरना में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले दुकानदार को झुंड बनाकर गाली-गलौज करने वाले युवकों का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपितों ने दुकानदार को चाकू से डराया और हत्या की धमकी दी।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। गांव मोरना के नरेंद्र गौतम ने बताया कि गांव के कुछ युवक आए दिन दुकान के निकट झुंड बनाकर खड़े जाते हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के होने के चलते आपस में गाली-गलौज करते हैं। शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह दुकान पर थे। तभी युवकों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। मना किया तो आरोपित गुस्से में आ गए।
दुकानदार को धमकी देकर सरेआम लहराया चाकू
वीडियो हो रहा वायरल
नोएडा कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के गांव मोरना की घटना pic.twitter.com/n0b7SWBHCG— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) May 25, 2024
हत्या की दी धमकी
उन्होंने अपने 15-20 और साथियों को बुला लिया। इसी बीच दुकानदार ने भी अपने पक्ष के कुछ युवकों को बुला लिया और पुलिस को सूचना दे दी। आरोपित पक्ष के युवक हाथों में चाकू लेकर पहुंचे और हत्या की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तब जाकर आरोपित वापस लौटे, लेकिन इस घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति है। डीसीपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।