चेन्नई में ट्रेन में बैठी महिला ने स्नैचर्स का विरोध किया तो उसके साथ बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। दो बदमाश एक लोकल ट्रेन में सफर कर रही महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे। छीना-झपटी में महिला ट्रेन से नीचे गिर गई और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन शनिवार को दम तोड़ दिया।
22 साल की एस प्रीति चेन्नई के इंदिरा नगर स्टेशन पर ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़ी थीं और फोन पर बात कर रही थीं। तभी दो बदमाशों ने फोन छीनने की कोशिश की। प्रीति ने विरोध किया और तभी उनका पैर फिसला और वह ट्रेन से नीचे गिर गईं। पुलिस ने बताया कि बदमाश उन्हें बेहोशी की हालत में छोड़कर फोन लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने साइबर क्राइम यूनिट की मदद से प्रीति के फोन को ट्रैक करने की कोशिश की। पता चला कि फोन राजू नाम के शख्स के पास है जो कि बेसेंट नगर में मछली की दुकान पर काम करकता है। राजू ने बताया कि उसने दो लोगों से 2 हजार रुपये में फोन खरीदा है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों मनिमारन और विग्नेश को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने ही फोन चोरी की बात कबूल की। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जांच कर रही है।