ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी विद्युत नगर दादरी स्थित केंद्रीय विद्यालय को एनटीपीसी द्वारा अनुदान बंद करने के बाद विद्यालय के बंद होने की असंका के चलते होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्रों के अभिभावकों द्वारा एनटीपीसी के महाप्रबंधक का घेराव किये जाने के मामले में केंद्रीय विद्यालय द्वारा प्रवेश खोले जाने एवं नए सत्र की कक्षाओं में पढ़ाई आरम्भ करने के आश्वासन के बाद केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने इस आंदोलन को स्थागित कर दिया।
यह जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय द्वारा प्रवेश खोलने एवं 1 अप्रैल से नये सत्र की पढ़ाई चालू करने का आश्वासन दिया गया है। आज होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया गया है लेकिन यदि दिए गए आश्वासन पर विद्यालय द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को आंदोलन करना पड़ेगा और जरूरत पड़ी तो एनटीपीसी के महाप्रबंधक का भी घेराव किया जाएगा ।