बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का ‘सिस्टम’ बिगड़ गया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने रविवार को पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। एल्विश को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस बीच रविवार को पपराजी ने मुनव्वर फारूकी को स्पॉट किया और एल्विश के बारे में सवाल पूछा।
एल्विश की गिरफ्तारी पर क्या बोले मुनव्वर
मुनव्वर शूटिंग से निकल रहे थे। वह गाड़ी में बैठे हुए थे जहां पपराजी ने उन्हें घेर लिया और एल्विश मामले पर सवाल किया। मुनव्वर इस बारे में साफ-साफ कुछ भी कहने से बचते दिखे। उन्होंने कहा, ‘मैं शूट पर था तो मुझे मालूम नहीं। मेरा फोन बंद है तो अभी मैंने चेक नहीं किया।’ आगे उनसे सवाल किया गया कि पुलिस एल्विश से पूछताछ कर रही है तो मुनव्वर ने कहा, ‘मेरे को नहीं पता इस बारे में क्या चल रहा है।’
मुनव्वर को लेकर घिरे थे एल्विश
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में मुनव्वर के साथ एल्विश की एक फोटो देखकर एल्विश के फैन्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। इसे लेकर एक अन्य यू्ट्यूबर मैक्सटर्न से भी विवाद हो गया। चारों तरफ से घिरने के बाद एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर सभी से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के लिए ऐसे एक हजार मुनव्वर कुर्बान। वह उसको ना दोस्त मानते हैं ना भाई मानते हैं। उनके लिए धर्म ही सब है।