संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर लोकसभा चुनाव लगातार दिलचस्प होता जा रहा है जहां पर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) और बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है वहीं फ्लैट रजिस्ट्री व पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मांग को लेकर पिछले कई सालों से आवाज उठाने वाला संगठन नेफोवा भी अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग डेढ़ लाख मतदाता है जो अधिकतर भारतीय जनता पार्टी को मतदान करते हैं लेकिन इस बार अगर फ्लैट बायर्स अपना प्रत्याशी मैदान में उतरते हैं तो बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरअसल, रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीददारों की एक अहम बैठक बुलाई गई। जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा की अलग-अलग सोसाइटियों से घर खरीददार और अन्य लोग शामिल हुए। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार को लोकसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है।
बैठक में मौजूद सभी बायर्स का कहना है कि उनके मुद्दों को उठाने में स्थानीय सांसद नाकाम रहे है। इसीलिए अपने बीच से किसी को चुनाव लड़ना चाहिए। उनका कहना है कि ना तो यहां पर रजिस्ट्री हो शुरू हुई है और ना ही मेट्रो का कोई अता पता है। इसके साथ ही न सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन है और वही हर रोज लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। वहीं स्कूलों में लूटा जा रहा है कोई सरकारी अस्पताल भी नहीं है और न ही कोई अंडरपास बना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर पार्कों का बुरा हाल है वही हरियाली न के बराबर है न रामलीला मैदान है और न ही अंतिम निवास आज तक बन पाया है। घर खरीददारों को कहना है कि हर चुनाव में आखिर कब तक लोग इसी तरह ठगे जाते रहेंगे। जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव से पहले मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया जाता है लेकिन चुनाव के बाद कभी भी वादों को पूरा नही किया जाता।
हालांकि अभिषेक कुमार ने सभी लोगों का उनके साथ के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों का प्यार और साथ ही मेरी ताकत है। उन्होंने नो रजिस्ट्री नो वोट का बैनर हटाने की बात पर नाराजगी जताई और कहा कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है उस अधिकार को नहीं जीना चाहिए। वहीं अभिषेक कुमार ने कहा कि वह सोमवार शाम तक तमाम लोगों के प्रस्ताव पर आखिरी फैसला लेंगे।