भारत को जल्द ही 26 समुद्री लड़ाकू विमान मिलने वाले हैं। दरअसल भारक फ्रांस के साथ ये डील ऐसे समय पर कर रहा जब हिंद महासागर में चीन का खतरा बढ़ रहा है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमान दूसरे दौर की बातचीत सोमवार को शुरू हुई और अगले 10-12 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि इस सौदे में जहां फ्रांस की पेशकश हथियारों समेत पूरे अनुबंध के लिए 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है, वहीं भारतीय पक्ष बेहतर कीमत चाहता है।
उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी प्रस्ताव में एस्ट्रा एयर-टू-एयर मिसाइल, भारत-विशिष्ट संवर्द्धन, विमानवाहक पोत से संचालन करने के लिए विमान के लिए लैंडिंग उपकरण और अन्य संबंधित उपकरणों समेत लड़ाकू विमान पर भारतीय हथियारों को एकीकृत करने के लिए पैकेज शामिल हैं।
फ्रांस ने दिखाया राफेल विमान खासियत
इस डील के दौरान फ्रांसीसी पक्ष ने परीक्षणों के दौरान भारतीय विमानवाहक पोतों से राफेल विमान की लैंडिंग और टेक-ऑफ क्षमताओं का प्रदर्शन किया है, लेकिन वास्तविक समय के संचालन के लिए कुछ उपकरणों का उपयोग करना होगा। सूत्रों ने कहा कि यह भी भारत की तरफ से खरीदे जाने वाले पैकेज का हिस्सा होगा। भारतीय पक्ष बातचीत के बारे में स्पष्ट है और नौसेना सौदे के लिए आधार मूल्य के रूप में भारतीय वायु सेना के लिए 36 विमानों के पिछले सौदे का इस्तेमाल करना चाहता है।
आमतौर पर महंगे होते हैं दोहरे इंजन वाले जेट
नौसेना के दोहरे इंजन वाले जेट आमतौर पर दुनिया भर की वायु सेनाओं की तरफ से उपयोग किए जा रहे समान विमानों की तुलना में अधिक महंगे होते हैं, क्योंकि समुद्र में संचालन के लिए अतिरिक्त क्षमताओं की आवश्यकता होती है, जिसमें वाहकों पर गिरफ्तार लैंडिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले लैंडिंग गियर शामिल हैं। बता दें कि सभी महत्वपूर्ण 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों के लिए कीमत और अन्य संबंधित मुद्दों पर बातचीत पिछले महीने 12 जून के आसपास शुरू हुई थी।
विशाखापत्तनम में होम बेस तैनात करेगी नौसेना
राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों को समुद्री क्षेत्र में हवाई हमले के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी तैनाती INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत पर होगी। इसका निर्माण फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन कंपनी ने किया है। इसे ऐसे तैयार किया गया है ताकि इसकी लैंडिंग एयरक्राफ्ट कैरियर्स पर कराई जा सके और जंग की स्थिति में दुश्मन को जवाब दिया जा सके। योजना के अनुसार, भारतीय नौसेना इन विमानों को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा में अपने होम बेस के रूप में तैनात करेगी।