नई दिल्ली. नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 28वें मुकाबले में बांग्लादेश (NED vs BAN) को 87 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने अपने लो स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया. बांग्लादेश की 6 मैचों में यह पांचवीं हार है. नीदरलैंड्स की यह बांग्लादेश पर ऐतिहासिक जीत है. क्रिकेट बेशक अनिश्चितताओं का खेल है लेकिन अब बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. इस जीत से नीदरलैंड्स की टीम 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि इंग्लैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर खिसक गई है.
230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. कुल स्कोर में अभी 19 रन जुड़े थे कि ओपनर लिटन दास को आर्यन दत्त ने कैप्टन स्कॉट के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया. लिटन 12 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए. वान वीक ने तंदीज हसन को 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 19 रन कर दिया. नजमुल हसन शंटो 9 रन बनाकर आउट हुए जिन्हें मीकरेन ने वान वीक के हाथों लपकवाया. कप्तान शाकिब अल हसन ने भी निराश किया. शाकिब 14 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मेहदी हसन मिराज 35 रन बनाकर आउट हुए वहीं मुशफिकुर रहीम को एक रन के निजी स्कोर पर मीकरेन ने बोल्ड किया. 69 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. नीदरलैंड्स की ओर से मीकरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑप फ द मैच चुना गया.
नीदरलैंड्स की सबसे बड़ी जीत
वर्ल्ड कप के इतिहास में यह किसी एसोसिएट देश की फुल मेंबर टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले आयरलैंड ने साल 2007 में बांग्लादेश को 74 रन से पराजित किया था वहीं 1996 के वर्ल्ड कप में केन्या ने विंडीज को 73 रन से हराया था. 1999 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रन से धोया था.
स्कॉट एडवडर्स ने सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली
इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 229 रन बनाए. नीदरलैंड्स की ओर से कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने 89 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 68 रन बनाए वहीं वेस्ले वारेसी 41 रन बनाकर आउट हुए. सायब्रेंड इंगलब्रेच ने 35 रन का योगदान दिया वहीं वान वीक ने नाबाद 23 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने एक समान 2-2 विकेट चटकाए.