ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक एक स्थित कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट में डूबकर मरने से तीन कर्मचारियों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।
सीवर टैंक में डूबने से तीन कर्मचारियों की हुई थी मौत
आयोग ने यूपी सरकार और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब तलब किया है। बता दें 24 जून को ग्रेटर नोएडा के कोफोर्ज कंपनी के एसटीपी टैंक में डूबने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी।
जांच में पता चला कि कर्मचारियों के पास नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस (Noida Police) को प्रारंभिक जांच में पता चला कि कर्मचारियों के पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इस पर आयोग ने गहरी चिंता व्यक्त की है। आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट और उसके बाद हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।
इसके साथ ही मृतकों के स्वजन को नियोक्ता समेत आर्थिक सहायता पर एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। एसटीपी के टैंक में डूबने से मोहित, हरगोविंद और अंकित की डूबने से मौत हो गई थी।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीनों को बाहर निकाला। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।