राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर समेत छह शहरों में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) से जुड़े नौ सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि एनआइए ने बारीकी से छानबीन कर कई दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।
कई दस्तावेज जब्त
दरअसल, बुधवार को जब एनआइए ने सुबह छह शहरों में छापेमारी की तो उनमें यूपी के शहर लखनऊ, कानपुर, और गोरखपुर भी शामिल थे। इन शहरों में छापेमारी करते हुए एनआइए ने पीएफआइ से जुड़े सक्रिय सदस्यों के घर से दस्वेज सहित कई अन्य सामान भी जब्त की है।
ये है यूपी के शहर
यूपी में लखनऊ के मदेयगंज में सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डा.ख्वाजा के घर में छापेमारी की। यहां से एनआइए ने मोबाइल फोन, डायरी, कट्टरपंथी साहित्य जब्त की। डा.ख्वाजा से घंटों पुछताछ भी की। दूसरी ओर, कानपुर में कानपुर के मूलगंज निवासी डा.अबरार हुसैन के घर छापेमारी कर उनसे भी पुछताछ की। इसके साथ ही गोरखपुर में भी गहन छानबीन की गई। वहीं, डॉ.ख्वाजा के मोहल्ले में रहने वाले मौलाना जमील, मास्टर शमीम और अनीस के घर पर भी पुछताछ की गई।
पीछले साल हुआ था खुलासा
बता दें बीते वर्ष बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में पीएफआई से जुड़े सदस्यों को एनआइए ने गिरफ्तार किया था, जिसमें दस्तावेज बरामद की गई। इस दस्तावेज में वर्ष 2047 में भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए गहरा षड्यंत्र रचने का मामला सामने आया था।