नई दिल्ली। आबकारी घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर कोर्ट पांच जुलाई को सुनवाई करेगा।
मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को 27 जून गिरफ्तार किया था और तीन दिन के रिमांड के बाद अदालत ने केजरीवाल को 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
केजरीवाल की याचिका भी हाईकोर्ट में लंबित
केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग (Kejriwal Money Laundering Case) में भी न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी और इसके बाद रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका भी हाईकोर्ट में लंबित है।
इससे पहले केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy 2021-22) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत के सामने पेश हुए थे। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी है।
क्या है ईडी का आरोप?
ईडी का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अब रद्द कर दी गई आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने और शराब लाइसेंस के बदले रिश्वत मांगने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।