नोएडा: नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग किसी भी तरह के काम को कराने के बहाने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों से रुपये ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों में से एक खुद को आईएएस बताता था, जबकि दो उसके गनर बनते थे और वहीं एक ड्राइवर होता था। पुलिस ने इनके कब्जे से सात फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, एक रिवाल्वर, 6 कारतूस, एक पिस्टल, 16 कारतूस, 1 टेबलेट, 4 मोबाइल फोन, स्विफ्ट डिजायर कार और 1 आधार कार्ड बरामद की है।
थाना फेस-1 पुलिस की टीम ने गोपनीय सूचना की मदद से इन चारों फर्जी अधिकारियों को दबोचा है। जो फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी किया करते थे। आरोपियों की पहचान कृष्ण प्रताप सिंह निवासी देवरिया, प्रवीन निवासी फरीदाबाद, सतेन्द्र और सचिन पाठक निवासी मैनपुरी के रूप में हुई है। इनको हरौला चौकी के पास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे धराया गया गैंग
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी कृष्ण प्रताप सिंह बीए पास है। यह खुद को आईएएस बताता था। जिस समय पुलिस ने इसको पकड़ा था तो उसने खुद को गृह मंत्रालय का जॉइंट डायरेक्टर बताया था। पुलिस ने जब कृष्ण प्रताप सिंह से बैच नम्बर पूछा तो हड़बड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने दबोच लिया। गिरोह में शामिल प्रवीन और सचिन पाठक गनर के रूप में पेश होते थे, तो वहीं सतेंद्र ड्राइवर के रूप में पेश होता था।