Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां बीए एलएलबी के एक छात्र ने बीटा दो कोतवाली में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि पुलिस ने जबरन उसे पेशाब तक पिलाने की कोशिश की।
पीड़ित छात्र ने यह वीडियो ट्वीट कर इंसाफ की गुहार लगाई है। इसके अलावा इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत पत्र भी दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह वायरल वीडियो एक साल पुराना है। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो की जांच और घटना की सत्यता सामने लाने के आदेश दे दिए हैं।
अलीगढ़ का रहने वाला है छात्र
मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले दलित छात्र जीतू कुमार ने बताया कि नवंबर 2022 में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पुलिस से मिलीभगत कर उसे एक फर्जी मुकदमे में फंसा दिया था। आरोप है कि बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने उसकी जेब में पैसे रख दिए और रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस बीच उसके साथ थाने के एक कमरे में मारपीट की गई। उसे पेशाब पिलाया और जाति ***** शब्द का भी प्रयोग किया गया है।
पीड़ित ने हिडन कैमरे से पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया, जिसे पीड़ित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जीतू का आरोप है कि वीडियो डिलीट करने के लिए उसपर दबाव बनाया जा रहा है। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से की है।
2022 में दर्ज करवाया गया था मुकदमा
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता जीतू उर्फ जितेंद्र के खिलाफ 18 नवंबर 2022 को एक महिला द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जेल से जमानत पर छूटकर आने के बाद जीतू ने एक शिकायत पत्र उच्च अधिकारियों को सौंपा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।