संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नोएडा प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-2 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आईपीएल की तर्ज पर कराई जाने वाली लीग में इस बार दस टीमें शिरकत करेंगी। नोएडा प्रीमियर लीग के लिए एक जून को नोएडा के बिजनेस सुइट्स में ऑक्सन होगा। जिसमें 10 टीमों के कप्तान और फ्रेंचाइजी ओनर शामिल होंगे।
नोएडा प्रीमियर लीग के संयोजक अर्पित चतुर्वेदी व सचिन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्शन कार्यक्रम में 160 प्लेयर्स के लिए बोली लगेगी जिन्हें 10 टीम में अपने स्क्वाड में लेने के लिए यह ऑक्शन होगा। इस ऑक्शन में 10 टीमों को तीन-तीन करोड़ पॉइंट्स का पर्स आईपीएल की तर्ज पर दिया जाएगा। जिसमें प्रत्येक टीम में 16 प्लेयर्स का स्क्वाड तैयार होगा। टूर्नामेंट का आगाज एक जून को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एनसीआर क्रिकेट ग्राउंड में होगा। जिसमें कई क्रिकेट जगत से जुड़े हुए सितारे भी शामिल होंगे।
नोएडा प्रीमियर लीग के आयोजक समिति के अनुराग सिंह और अपूर्व चतुर्वेदी ने बताया कि नोएडा प्रीमियर लीग एक जून से तीस जून तक वीकेंड शनिवार व रविवार को खेला जाएगा। लीग के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। पहले सीजन में लीग में आठ टीमों ने शिरकत की थी। इनमें बेंगलुरु टाइगर्स, कोलकाता, मुंबई पनीशर्स, राजस्थान रायल्स, चेन्नई फाइटर्स बॉयज, दिल्ली डेविल्स, लखनऊ लेथल्स, पंजाब माइटी नाम की टीमें शामिल थीं।
इस बार दस टीमों के शिरकत करने और सेमीफाइनल मुकाबले डे-नाइट कराने से मुकाबले में रोमांच और बढ़ जाएगा। टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण पवेलियन टीवी के एप पर होगा। पंजाब टीम के कप्तान पीयूष, चेन्नई के अमित बंसल, राजस्थान के विशाल सिंह, मुंबई के प्रशांत चौहान, लखनऊ के प्रशांत मिश्रा, दिल्ली के सुरेंद्र यादव, हैदराबाद के रॉबिन बिष्ट, गुजरात के विश्वास, कोलकाता के मोहित नागर, बेंगलुरू के मोहित गिरी होंगे।