ग्रेटर नोएडा। दादरी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल डेरी कोट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका कक्षा में लेटी हुई दिखाई दे रही है। बच्चे पढ़ने की वजह खेल रहे है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे कमेंट
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की कार्यशैली पर लगातार आरोप लगाते रहते हैं। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर लोग तरह तरह की बात लिख रहे है। स्कूल की प्रधानाध्यापक उषा नागर का कहना है कि वह बीमार थी। उन्हें उलझन हो रही थी
Noida: स्कूल के क्लासरूम महिला टीचर के सोने का VIDEO वायरल।#noida #noidanews pic.twitter.com/P1v56mL45C
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) July 19, 2024
इसलिए उन्हें शिक्षकों ने जमीन पर लिटा दिया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। स्कूल में निरीक्षण को एआरपी को भी स्थिति से अवगत कराया गया था। बता दें स्कूल में 34 छात्र नामांकित हैं।
मामले की होगी जांच
एक सहायक अध्यापक,दो शिक्षामित्र और एक प्रधानाध्यापक स्कूल में तैनात है। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।