नोएडा एसटीएफ ने गुरुवार को फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है। सेक्टर-132 से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सरगना गुरुग्राम का आशुतोष बोरा है जो झारखंड से रणजी ट्रॉफी के मैच खेल चुका है।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि यूपी और आसपास के राज्यों में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह के बारे में इनपुट मिला था। एक्सचेंज के लिए इस्तेमाल होने वाले सर्वर की तलाश की गई तो सामने आया कि कुछ लोग सेक्टर-132 में अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहे हैं।
एसटीएफ की टीम ने दूरसंचार विभाग और टाटा टेली सर्विसेस के अधिकारियों से संपर्क साधा और स्थानीय पुलिस को साथ लेते हुए तीनों को दबोच लिया गया। खाड़ी के देशों के अलावा पाकिस्तान और मालदीव की कॉल को नोएडा में लैंड कराकर राजस्व को हानि पहुंचाई जा रही थी। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के आशुतोष बोरा, अभिषेक श्रीवास्तव और कानपुर के मूलगंज के मोहम्मद शोएब के रूप में हुई है।
ऐसे होती थी कॉलिंग
सेक्टर-132 में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पूरा सेटअप तैयार था। पूरा सिस्टम रिमोट के आधार पर चलता था। आरोपी टेलीकॉम से कनेक्शन लेकर गेटवे के माध्यम से सर्वर में कनेक्ट कर इंटरनेट से कंट्रोल करते थे। इंटरनेशनल कॉलिंग को इंडिया में गेटवे के माध्यम से लैंड करवाते थे। इसमें लोकेशन विदेश का शो नहीं होता था, लेकिन टेलीकॉम कंपनी का नंबर नोएडा एसटीडी कोड से दिखता था। पूरे सर्वर को एक खास सॉफ्टवेयर के माध्यम से आशुतोष कंट्रोल कर रहा था।