नोएडा में आए दिन कुत्तों से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं. एक बार फिर नोएडा की एक सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते को लेकर रोके जाने के बाद हुई हाथापाई का मामला सामने आया है. एक रिटायर्ड IAS अधिकारी ने महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने पर रोका. IAS ने महिला को बार-बार समझाया, लेकिन वह लिफ्ट से बाहर निकलने को तैयार नहीं थी. इसके बाद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
मामला तूल पकड़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच मे जुट गई है. यह वाकया पार्क लौरीएट सोसायटी (Park Laureate) सेक्टर-108 का है. पूरा वाकया सीसीटीवी (CCTV) के माध्यम से सामने आया है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमेरे की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी.
नोएडा में कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-108 स्थित पार्क लारेट सोसाइटी में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के विवाद में एक सेवानिवृत आईएएस और महिला के बीच विवाद हो गया। pic.twitter.com/rmWW1zYexQ
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) October 30, 2023
पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया
देखा जाय तो यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले नोएडा (Noida) के ही सेक्टर-137 में लॉजिक्स ब्लॉसम सोसाइटी (Logics Blossom Society) की लिफ्ट में एक महिला अपना पालतू कुत्ता लेकर जा रही थी. तभी उस महिला की दूसरी महिला से बहस हो गई. लिफ्ट के अंदर कुत्ते को लेकर जाने पर दोनों के बीच बहस हुई थी. बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वहीं कुछ दिन पहले कोतवाली बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के दौरान एक बच्चा डर गया था. इसी दौरान बच्चे की मां ने डॉग मालिक से मना करते हुए कहा कि बच्चा डर रहा है. मगर डॉग मालिक मानने को तैयार नहीं हुआ और बच्चे की मां के साथ बहस करने लगा कि डॉग उसी लिफ्ट से जाएगा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.