संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब सनातनी बन गई है श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर हवन और पूजा का आयोजन किया जिसमें धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल की मौजूदगी में सीमा हैदर को गुरु दीक्षा दी गयी। वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा हैदर सनातनी बन गयी। उसके बाद घर पर हवन हुआ और धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
अब सीमा हैदर बनी सनातनी ? धूमधाम से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी#SeemaHaider #seemasachin pic.twitter.com/A49UTKBLSe
— Sanchar News (@sancharnewsIn) September 8, 2023
दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची के रहने वाली है और ऑनलाइन पब्जी गेम के द्वारा सचिन मीणा से उसे प्यार हो गया। जिसके बाद वह पाकिस्तान के कराची से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची और फिर नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंच गई। जहां पर वह अब सचिन मीणा के घर में उसकी पत्नी के रूप में रह रही है सीमा के साथ उसके चार बच्चे भी पाकिस्तान से भारत आए हैं। हालांकि सीमा पर अभी भी पाकिस्तानी जासूस होने का शक है जिसके चलते स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है।
गुरुवार को जहां पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया वहीं रबूपुरा में सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पर हवन पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें धर्म प्रमुख चित्तौड़गढ़ सभासद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे। जहां पर पहले हवन पूजन किया गया और उसके बाद सनातनी धर्म की दीक्षा सीमा हैदर को दी गई उसके बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद सीमा हैदर और उनके वकील ने भारत माता की जय और भारत जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगाए।
रबूपुरा में सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पूजा करने के बाद श्री श्री रोहित गोपाल ने कहा कि अब सीमा हैदर भारतीय सनातनी हो गई है अब उनका पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बृहस्पतिवार को घर पर रीति रिवाज के अनुसार पहले हवन हुआ उसके बाद सनातनी धर्म की दीक्षा दी गई और पूजा पाठ किया गया इस दौरान वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बता दे कि इससे पहले सीमा हैदर ने रक्षाबंधन पर्व भी धूमधाम से मनाया था उससे पहले सीमा हैदर ने चंद्रयान तीन के लिए व्रत रखा था और जब से वह ग्रेटर नोएडा पहुंची है तब से सभी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ कर रही हैं कभी तुलसी पूजा तो कभी श्री कृष्णा सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा करती नजर आती है।
सुरक्षा एजेंसियां अभी भी कर रही है जांच
सीमा हैदर और उसके चार बच्चों का भारत में गैर कानूनी तरीके से आना अभी भी जांच का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है। इससे पहले भी यूपीएटीएस ने कई दिन सचिन मीणा, उसके उसके पिता नेत्रपाल, सीमा हैदर और सीमा हैदर के बच्चों से पूछताछ की थी हालांकि अभी तक जांच में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक अभी भी बना हुआ है।
फिल्म में काम करने का मिला था ऑफर
सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिला था निर्माता निर्देशक अमित जानी ने सीमा हैदर के घर जाकर उसे फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही सीमा हैदर की जांच पूरी हो जाएगी और जांच एजेंसियों की तरफ से उन्हें क्लीन चिट मिल जाएगी वह उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका देंगे। लेकिन इस ऑफर के कुछ दिन बाद सीमा हैदर ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। हालांकि अभी भी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर निर्माता निर्देशक अमित जानी कराची टू नोएडा फिल्म बना रहे हैं जिसमें अन्य कलाकार अभिनय कर रहे हैं।
द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस से मिला है ऑफर
सीमा हैदर को द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में भी काम करने का ऑफर मिला है। बीते दिनों सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि इन दोनों कार्यक्रमों से उसे ऑफर मिला है लेकिन जब तक उनको पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से क्लीन चिट नहीं मिल जाएगी वह किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे सीमा हैदर की जांच अभी भी जारी है।