ग्रेटर नोएडा। एंग्लियन ओमेगा ग्रुप की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक ट्रक पेश कर ग्रीन मोबिलिटी की ओर बड़ी छलांग लगाई है। ऑटो एक्सपो 2023 में ओएसएम ने भारत का सबसे किफायती नए दौर का 1 टन ट्रक ‘एम1केए 1.0’ को लाॅन्च किया है।
ओएसएम ने ऑटो एक्सपो में एम1केए 1.0 एक इनोवेटिव, उत्सर्जन मुक्त, चार-पहिया छोटा व्यासायिक वाहन है। इस 1 टन ट्रक की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये है और रेंज 200 किलोमीटर है। जिसको वाहन खरीदने के इछुक 99,999 रुपये देकर बुक कर सकते है इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी।
ओएसएम एम1केए 1.0 की मुख्य विशेषताएं
इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रेंज़ 200 किमी/चार्ज जो एक दिन में ज्यादा ट्रिप और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के साथ ज्यादा कमाई का वादा है वाटर कूल्ड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर हैवी ड्यूटी काम के लिए 80 एनएम का पीक टॉर्क दिया गया है। वही 1 टन की ज्यादा पेलोड क्षमता एम1केए 1.0 में फास्ट चार्जिंग का विकल्प और स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है। एम1केए वर्तमान उत्पादन केंद्र फरीदाबाद में है, जिसमें एक नया संयंत्र खास कर ट्रक बनाने के लिए है जो 2023 के अंत तक दक्षिण भारत में लॉन्च किए जाएंगे। इस समय सीमा के अनुसार प्रति वर्ष 5000 यूनिट उत्पादन की वर्तमान क्षमता पांच गुना बढ़ कर 2023 के अंत तक 25000 यूनिट होने का अनुमान है।
ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने 2018 में स्थापना के बाद इलेक्ट्रिक वाहन पेश करते हुए ग्रीन और सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। अब बाजार में ओएसएम के ग्रीन वाहनों की बेजोड़ रेंज़ उपलब्ध है। एम1केए पेश कर ओएसएम ने ट्रक मालिकों-एवं-ड्राइवरों और फ्लीट मालिकों सबको मिला कर एक विशाल ग्राहक वर्ग को अपना लक्ष्य बनाया है। ये ग्राहक प्रगतिशील हैं और अपने पेश में नाम, एक खास पहचान बनाना चाहते हैं। साथ ही, कम लागत पर अधिक लाभ चाहते है।