ग्रेटर नोएडा। बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा वन स्थित गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी में एक ही परिवार के 8 लोग घंटों तक लिफ्ट में फंसे रहे। बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और युवक लिफ्ट के अंदर शोर मचाते रहे लेकिन कोई सहायता नहीं पहुंची। कई घंटे बीत जाने के बाद देर रात फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन सभी ने 8 लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। वहीं दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी की है जहां पर एक महिला और उसका 4 वर्षीय बच्चा लिफ्ट में फस गए काफी देर शोर मचाने के बाद उन्हें लिफ्ट से निकाला गया।
दरअसल, सेक्टर अल्फा वन की गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी में देर रात लगभग 9:30 बजे एक ही परिवार के 8 लोग लिफ्ट में सवार हुए। उसी समय तकनीकी समस्या के कारण लिफ्ट खराब हो गई और यह सभी लोग लिफ्ट में ही फंस गए। काफी देर तक इन्होंने शोर मचाया और लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया लेकिन लिफ्ट नहीं खुल पाई। जिसके बाद फायर विभाग को सूचना दी गई और फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर घंटों के बाद इन सभी को लिफ्ट से बाहर निकाला।
फायर विभाग के अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात लगभग 10:30 बजे एक परिवार के लिफ्ट में फंसे होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर फायर विभाग की टीम बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा वन स्थिति गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी पहुंची। जहां पर एक परिवार के 8 लोग लिफ्ट में फंसे हुए थे। उन सभी को निकालने की कार्यवाही शुरू की गई और कुछ देर के बाद उन सब को लिस्ट से बाहर निकाला गया। लिफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी वजह से लिफ्ट खराब हो गई थी।
फायर विभाग के लोगों ने गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी पहुंचकर लगभग 11:00 के करीब लिफ्ट में फंसे हुए एक ही परिवार के 8 लोगों को बाहर निकाला। जिनमें रविंदरपाल (66), उनकी पत्नी कुसुम(63), रविंद्र पाल का बेटा दुष्यंत प्रताप(39), दुष्यंत की पत्नी आस्था सिंह(35), दुष्यंत का बेटा सक्षम सिंह (8) और ईशा सिंह (3) वर्ष सहित परिवार के दो अन्य सदस्य ओम विश्वास सिंह (23) और आदित्य सिंह (17) भी लिफ्ट में फस गए थे। फायर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर लगभग रात 11 बजे के करीब इस परिवार को लिफ्ट निकाला।
ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं यह कि सोसाइटी के रहने वाले लोगों ने बिल्डर और प्राधिकरण से लिफ्टों का मेंटेनेंस ठीक कराने और उनकी जांच ऑडिट कराने की मांग काफी दिनों से कर रहे है। इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटीयो में अचानक से लिफ्ट खराब हो गयी और उसमें परिवार के सदस्य फस चुके हैं। मेंटेनेंस और फायर विभाग को सूचना देने के बाद घंटों के बाद लोगों को लिफ्ट से निकाला जाता है।
वहीं दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के D5 टावर में 11 फ्लोर पर रहने वाली साक्षी बंसल और उसके साडे 4 साल के बच्चे के साथ हुई जब है लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे तभी अचानक से लिफ्ट बंद हो गई जिसके बाद लगभग 20 मिनट तक वैलिड में फंसी रही साक्षी ने बताया कि वह शाम को करीब 4:00 बजे लिफ्ट से अपने बच्चों को ट्यूशन छोड़ने जा रही थी अचानक बिजली कटने से लिफ्ट चौथी और पांचवी फ्लोर के बीच में अटक गई लिफ्ट में बेटे के रोने की आवाज सुनकर पहले फ्लोर पर रह रहा युवक मदद के लिए पहुंचा उसने मेंटेनेंस की टीम को जानकारी दी और करीब 20 मिनट के बाद 4:30 उनको और उनके बेटे को बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि लिफ्ट खराब होने के बाद उन्होंने बैल को भी बजाया लेकिन वहां पर न तो कोई गार्ड मौजूद था और न ही कोई उनकी मदद के लिए पहुंचा बच्चे की आवाज सुनकर एक अन्य युवक ने उनकी मदद की अगर वह युवक भी नहीं आता तो वह पता नहीं कब तक लिफ्ट में फंसे रहते लिफ्ट बंद होने की ऐसी घटनाओं के बढ़ने से सोसाइटी में रहने से लोगों को डर लगने लगा है।