संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में एक अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रेटर नोएडा की जगत फार्म मार्केट, यमुना प्राधिकरण, एनएचएआई के लुहारली टोल प्लाजा, एनटीपीसी में श्रमदान एवं जन भागीदारी के साथ-साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान मनाया गया।
ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म मार्केट में गौतम बुद्ध नगर में केंद्रीय जीएसटी विभाग से संयुक्त आयुक्त निशा वर्मा, उपयुक्त जीएसटी सौम्या गुप्ता एवं जगत फार्म व्यापार मंडल के संयुक्त नेतृत्व में श्रमदान एवं जन भागीदारी के साथ-साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर महात्मा गांधी के सपनों को सरकार करने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सफाई अभियान का प्रारंभ महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रेष्ठ भारत बनाने के संकल्प के साथ किया गया।
इस दौरान सड़क, गली और मोहल्ले आदि की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया कि अब देश को स्वच्छ बना भारत बनाकर ही रहेंगे। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों के द्वारा स्वच्छ भारत बनाने की शपथ भी ग्रहण की गई। स्वच्छ भारत मिशन में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल से सहभागिता करने वाले मंजीत सिंह, विजेंद्र सिंह आर्य, हरेंद्र भाटी, राजवीर सिंह पटवारी और मनोज गर्ग सहित अन्य लोगों ने श्रमदान किया
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के द्वारा रविवार को यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा दनकौर के निकट सलारपुर अंडरपास के पास श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह व अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने भी स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।
इसके साथ ही एनएचएआई के लुहारली टोल प्लाजा पर परियोजना प्रबंधक पीके कौशिक, परियोजना प्रमुख अनुराधा सिंह, प्रबंधक अवधेश कुमार और आशीष रंजन में राघवेंद्र त्रिपाठी के द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। टोल प्लाजा पर रविवार को प्रबंधक बजरंग सैनी, विनीत कुमार और रजनीकांत सहित अन्य लोगों ने भी स्वच्छता पखवाड़े में श्रमदान किया।
रविवार एक अक्टूबर को एनटीपीसी दादरी में स्वच्छ और कचरा मुक्त भारत में योगदान देने के अपने मिशन में एकजुट होकर श्रमदान किया। स्वच्छता पखवाड़ा और गांधी जयंती के उपलक्ष में एनटीपीसी दादरी टाउनशिप के केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा एक प्रभात फेरी और एक उत्साही सफाई अभियान चलाकर इसकी शुरुआत की गई। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जीयूवीएम राव के द्वारा कर्मचारी एवं उनके परिवारों के सदस्य को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर राव ने सभी को स्वच्छता के लिए उत्साह पूर्वक भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस क्रम में एनटीपीसी टाउनशिप के निवासियों ने स्वच्छता अभियान में उत्साह भागीदारी की और कूड़ा कचरा उठाकर स्वच्छ वातावरण बनाने में सक्रिय योगदान दिया।