ग्रेटर नोएडा। दादरी नगरपालिका के लिए 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को उसके परिणाम आएंगे। सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और प्रत्याशियों के द्वारा तरह-तरह के वादे मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जा रहे हैं। लेकिन इस बार भी दादरी नगरपालिका के स्थाई मुद्दे चुनाव में नजर नहीं आ रहे हैं।
दरअसल, दादरी नगरपालिका के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने पुरजोर मेहनत शुरु करती है। लगातार प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उन्हें लुभाने के लिए लोक लुभावने वादे कर रहे हैं जहां पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दो बार की चेयरमैन रह चुकी गीता पंडित मैदान में है तो वहीं समाजवादी पार्टी से अयूब मलिक, रालोद और आज़ाद समाज पार्टी से गठबंधन
प्रत्याशी आजाद मलिक, कांग्रेस से अशोक पंडित और बहुजन समाज पार्टी से राव रविंद्र भाटी मैदान में है।
सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए उनको तरह तरह की सुविधाएं और योजनाएं देने की बात कर रहे हैं लेकिन धरातल पर अगर बात की जाए तो दादरी में अभी भी विकास से कोषों दूर है। हर बार चुनाव के समय वादे और योजनाओं की बात की जाती है और चुनाव खत्म हो जाने के बाद जनता कि पूछने वाला कोई नहीं होता। दादरी के लोगों की जो मूल समस्याएं हैं उनके वादे इस बार भी प्रत्याशियों के द्वारा नहीं उठाए जा रहे जबकि अन्य लोक लुभावने वादों का प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है।
दादरी में नहीं है पार्किंग की सुविधा
गौतम बुध नगर का कस्बा दादरी एक पुराना शहर है और यहां पर नोएडा से लेकर आसपास के लोग आज भी सभी तरह का सामान खरीदने के लिए दादरी आते हैं। दादरी में कोई भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसको लेकर यहां का व्यापारी वर्ग काफी लंबे समय से एक सार्वजनिक पार्किंग की मांग कर रहा है लेकिन अभी भी चुनाव में पार्किंग के मुद्दे पर कोई भी प्रत्याशी बोलने को तैयार नहीं है। सबको लोक लुभावने वादे कर जनता को अपने पक्ष में मतदान कराने की होड़ लगी हुई है वही व्यापारी वर्ग का कहना है कि पार्किंग ना होने की वजह से दादरी के व्यापार पर इसका बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। यहां पर खरीदार आने से बचने लगे हैं क्योंकि गाड़ी खड़ी करने के लिए कहीं भी कोई सुविधा यहां पर नहीं है।
पानी निकासी की नहीं है सुचारू व्यवस्था
दादरी कस्बे के पानी की निकासी के लिए सही तरह की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है हालांकि यहां पर सीवर और नाली बनाई गई हैं लेकिन उन से पानी की निकासी नहीं हो पाती। थोड़ी सी बारिश होते ही दादरी में जलभराव की स्थिति हो जाती है जिसको लेकर वहां पर रहने वाले लोग हमेशा परेशानी का सामना करते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक दादरी के लिए पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं की गई है।
दादरी में कूड़े के निस्तारण की नहीं है व्यवस्था
दादरी नगर पालिका के द्वारा अभी तक दादरी में कूड़ा निस्तारण की स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है। कुछ समय पहले कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने के लिए चिटहेरा गांव में जमीन चिन्हित की गई थी लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने उसका विरोध करते हुए उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया। दादरी से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए नगर पालिका के द्वारा कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है।
दादरी नगरपालिका पर पिछली 2 योजनाओं से भारतीय जनता पार्टी का कब जा रहा है। आगामी 11 मई को दादरी नगरपालिका में मतदान होगा। मतदाता किसको मतदान देकर इस बार विजय करेंगे यह आने वाला समय बताएगा लेकिन इस चुनाव में भी दादरी के स्थाई मुद्दे छूटते नजर आ रहे हैं।