दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल NDR ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सेल ने पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किए है। बदमाशों का नाम रोहित शर्मा उर्फ अन्ना उर्फ गोलू और संजू उर्फ सुशांत राणा है। दोनों बदमाश दिल्ली में भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की सनसनीखेज हत्या में वांटेड चल रहे थे। साथ ही रोहित शर्मा मोहन गार्डन थाने से जबरन वसूली, फायरिंग के मामले में भी वांटेड था। दोनों बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नंदू के इशारे पर राजधानी में कई बड़ी सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे रहे थे। रोहित शर्मा, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का मुख्य गुर्गा है जिसने मृतक सुरेंद्र मटियाला के कार्यालय की रेकी की थी और हत्या के लिए शूटर, मोटरसाइकिल और हथियारों की व्यवस्था भी की थी।
डीसीपी राजीव रंजन और एसीपी ललित मोहन नेगी की टीम के मुताबिक 14 मई 2023 को सुरेंद्र मटियाला की सनसनीखेज हत्या के बाद यह खुलासा हुआ कि सुरेंद्र की हत्या का मुख्य संचालक और साजिशकर्ता रोहित शर्मा है, जो एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया एप के माध्यम से कपिल सांगवान उर्फ नंदू के सीधे संपर्क में था। साथ ही शूटर रोहित वर्मा अपने साथियों के साथ पंजाब के मोहाली इलाके में छिपा हुआ था, जो सुरेंद्र की हत्या में भी वांटेड थे।
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर मनजीत महल को मारने की थी प्लानिंग
दोनों बदमाश रोहित शर्मा उर्फ अन्ना उर्फ गोलू और संजू उर्फ सुशांत राणा मोहाली में अपने साथियों के साथ मिलकर अपने विरोधी गैंग के मुखिया गैंगस्टर मनजीत महल को खत्म करने की भी प्लानिंग कर रहे थे, गैंगस्टर मनजीत महल इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है। सेल ने इनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है।
स्पेशल सेल को बदमाशों के मोहाली में छिपे होने की मिली थी सूचना
स्पेशल सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी को जानकारी मिलती है कि दो बदमाश मोहाली में छिपे हुए हैं जिसके बाद यहां से सेल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम को रवाना किया गया और देर शाम दोनों बदमाशों को मोहाली के अलग-अलग जगह से दबोच लिया गया। पूछताछ करने पर दोनों बदमाशों ने हथियार और कारतूस की जानकारी दी। दिल्ली में मौजूदा सेल की टीम ने पालम एक्सटेंशन सेक्टर 7 द्वारका में खड़ी एक बाइक से पिस्टल और कारतूस बरामद किए। यह बाइक वसंत कुंज साउथ थाना इलाके से चोरी की हुई है।