नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक के साथ अपना सफर खत्म किया. इसके साथ ही हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया है. बता दें कि इस बार भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. खासकर श्रीजेश चट्टान की तरह गोल पोस्ट पर खड़े रहे और अपने प्रतिद्वंदी टीमों के प्रहार को रोका. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को फोन कर बधाई दी. उन्होंने श्रीजेश से भी बात की. पीएम मोदी का श्रीजेश से बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आपको भी गुदगुदा देगा. पीएम मोदी जब हॉकी के खिलाड़ियों से बात कर रहे थे तो इस दौरान कई बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सभी खिलाड़ी हंसने लगे. यह मौका कई बार आया जब पीएम मोदी भी हंसे और उनके साथ खिलाड़ी भी हंसे.
प्रधानमंत्री ने भारतीय कप्तान को जैसे ही सरपंच साबह बोला, वैसे ही वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे. इसके बाद पीएम मोदी ने हरमनप्रीत से आगे कहा,”भाई आपको और आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. भारत का नाम रोशन किया आपने और आपको याद होगा मैंने टोक्यो में कहा था कि आपने पराजय की पूरी श्रृंखला को तोड़ा है. अब आपके नेतृत्व में और आपकी पूरी टीम के प्रयासों से इस बार भी हमने प्रगति की है और हमें पक्का विश्वास है कि अब हॉकी टीम का पुराना जो स्वर्णिम काल था वो फिर से आप लोग वापस लेकर आएंगे. ऐसा मुझे पक्का विश्वास हो गया है.”
श्रीजेश से क्या बोले PM मोदी
पीएम मोदी हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से बात कर रहे थे, तभी उन्होंने श्रीजेश को ढूंढा. उन्होंने श्रीजेश से बात करते हुए कहा कि ‘कहां हो भैया…बधाई हो आपको…आपने संन्यास का ऐलान किया आखिरी में…लेकिन आपको नई टीम तैयार करनी होगी भैय्या.’ इसके बाद सभी हंसने लगे. देखिए मैं एक बात तो आज जरुर कहना चाहूंगा…कि 10 खिलाड़ियों के साथ ब्रिटेन की लड़ाई आपकी…मुझे लगता है कि हिंदुस्तान का हॉकी को समझने वाला हर बच्चा इसको हमेशा याद रखेगा. इसको एक उदाहरण के रूप में माना जाएगा.’
PM मोदी ‘मैं मानता हूं कि दुनिया में भी हॉकी की चर्चा होगी तो ये क्वार्टर फाइनल मैच का जरुर जिक्र आएगा. और मैं सच बाताउं तो अच्छा टीम स्पिरिट भी दिखाई दिया…आपने बिल्कुल जमकर…एक बार हारने के बाद थोड़ा मोरल डाउन हो जाता है. लेकिन आपने 24 घंटे में फिर से अपने आप को रीइन्फोर्स करके पूरी ताकत से निकल पड़े आप लोग… देखिए देश को बड़ा गर्व हो रहा है आप लोगों पर… और मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई है सबको..’