संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा स्थित द ग्रैंड वेनिश मॉल के दूसरे राज्य की अवैध शराब की बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें थाना बीटा दो पुलिस और आबकारी टीम द्वारा चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे में अलग-अलग कंपनियों की कुल 233 बोतल हरियाणा मार्का अवैध शराब की बोतल व कैन भी बरामद की गई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के साइड पर स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल में अवैध शराब की फुटकर बिक्री की जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर सोमवार को थाना बीटा दो पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मॉल में छापे मारी की गई। जिसमें द ग्रैंड वेनिस मॉल से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जो अवैध रूप से वहां पर शराब बेच रहे थे उनके पास से भारी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों की दूसरे राज्य की अवैध शराब व कैन बरामद की गई है।
थाना बीटा दो पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को द ग्रैंड वेनिस मॉल के प्रथम तल पर स्थित फाइव आयरन गोल्फ जो की होच पार्टनर्स लिमिटेड नामक कंपनी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। उसके अंदर अवैध रूप से अन्य राज्यों की शराब बेची जा रही थी। जिसकी सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें पश्चिम बंगाल निवासी तीर्थंकर दत्त, सुमन, बन्नी रॉउत और राहुल को आवे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने हरियाणा मार्का अवैध शराब की 233 बोतल व कैन बरामद की है।