ग्रेटर नोएडा। दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है कासना पुलिस ने आरोपी फरार चल रही सास को डाढ़ा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या के मामले में कासना पुलिस से शिकायत की गई थी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। आरोपी पति को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल 5 जनवरी को लुहारली निवासी ओमपाल ने कासना थाने में दहेज हत्या के मामले में तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आरती की शादी 2020 में डाढ़ा निवासी विकास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे जिसको लेकर आरती के साथ मारपीट करते थे। ओमपाल ने तहरीर में पुलिस को बताया कि 5 जनवरी को ससुराल पक्ष के लोगों ने आरती की हत्या कर दी जिसमें उन्होंने पति, जेठ, जेठानी व सास को आरोपी बनाते हुए पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी पति विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सास रानी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि 5 जनवरी को संदिग्ध परिस्थिति में आरती की मौत हो गई थी जिसके मामले में उसके परिजनों ने आरोपी पति विकास, सास रानी,जेठ मोहित व जेठानी मनीषा के खिलाफ दहेज हत्या के मामले की शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी पति को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया वहीं इस मामले में आरोपी सास को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
ससुराल पक्ष पर है दहेज हत्या का आरोप
मृतिका आरती के परिजनों ने दहेज हत्या को लेकर कासना पुलिस से शिकायत की थी शिकायत में उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे इसी को लेकर आरती के साथ कई बार मारपीट की गई। 5 जनवरी को आरती की ससुराल में मौत हो गई परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत जेठ जेठानी व सास को आरोपी बनाया था शिकायत के आधार पर कासना पुलिस ने मामला दर्ज किया और 6 जनवरी को आरोपी पति विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही फरार चल रही सांस को भी मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।