संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वॉटर टैंक में मिले अज्ञात महिला के शव की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी से विवाद होने के बाद अपनी मां के साथ मिलकर आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर शव को छुपाने के लिए पानी के टैंक में छुपा कर दोनों मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने शव की बरामदगी के बाद महिला की शिनाख्त की और मामला दर्ज कर आरोपी पति व सास की तलाश शुरू कर दी थी।
दरअसल, बीती 6 मई को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एम ब्लॉक के ऊपर बने सीमेंटेड वॉटर टैंक में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच व पड़ोसियों से पूछताछ में महिला की शिनाख्त कासगंज निवासी कौशल के रूप में हुई जो अपने पति जिला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के उत्तम गढ़ी निवासी कपिल के साथ रह रही थी। लेकिन बाद में जानकारी हुई कि कौशल अपने मायके में मौजूद है क्योंकि उसका पति कपिल से विवाद चल रहा था। उसने पुलिस को बताया कि कपिल ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। जिसकी पहचान जिला बलिया निवासी पूनम यादव के रूप में हुई। बीती 6 मई की शाम को आरोपी पति कपिल का दूसरी पत्नी पूनम यादव से झगड़ा हुआ जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर अपनी मां के साथ मिलकर शव को छुपाने के लिए पानी के टैंक में डाल दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त होने के बाद उसके पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य !
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के वाटर टैंक में मिले अज्ञात महिला के शव की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये महिला अभियुक्ता सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
बाइट-Adcp ग्रेटर नोएडा। https://t.co/OOfAo7Uggj pic.twitter.com/ukzxc20XaP
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 11, 2024
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति कपिल और उसकी मां सुमित्रा को थाना ईकोटेक पुलिस ने शनिवार को जिम्स तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 5/6 मई की रात में मृतक पूनम यादव का कपिल व उसकी मां सुमित्रा से झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान कपिल ने मृतका पूनम यादव को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गला पकड़ कर सर को जमीन पर पटक दिया इसी दौरान सुमित्रा ने मृतका के पैर पकड़ कर रखे थे। पूनम की मृत्यु हो जाने के बाद दोनों ने शव को छिपाने के लिए तीसरी मंजिल तक शव को लेकर गए और पानी के टैंक में छुपा कर फरार हो गए।
इसके बाद थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मैन्युअल इंटेलिजेंस व लोकल सर्विलांस की मदद से घटना का शनिवार को खुलासा करते हुए दोनों आरोपी पति व सास को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।