संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट लेकर कार लूटने का प्रयास करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुलंदशहर के भूड़ चौराहे से कार में लिफ्ट ली और दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव के पास जाकर जबरन कर को लूटने लगे। तभी ड्राइवर ने शोर मचा दिया और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिनमें से कार लूटने का प्रयास करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
दरअसल, सोमवार को कार चालक पीड़ित ने दादरी पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह सोमवार देर शाम बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था तभी बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर तीन अज्ञात व्यक्तियों व एक 11 वर्षीय बच्चे के द्वारा उसकी वैगनआर कार में लिफ्ट मांगी गई जिस पर उसने सभी को कर में बैठा लिया। जब वह दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव में पहुंचा तभी कार सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसकी गाड़ी लूटने का प्रयास किया गया जिसके बाद कार चालक ने शोर मचा दिया।
दादरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में लिफ्ट लेकर कोट गांव के पास तीन आरोपियों के द्वारा कार को लूटने का प्रयास किया गया। जिसके बाद कर चालक ने चाबी निकालकर घास में फेंक दी और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग कार की तरफ दौड़े तभी कार सवार अज्ञात तीन लुटेरों में से दो फरार हो गए। जबकि एक को कार चालक की मदद से ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरे की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नरसल घाट निवासी शाहिद के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि जब ग्रामीणों ने दौड़कर कार लूटने व प्रयास करने वाले लुटेरे को पकड़ा तो पकड़े जाने के दौरान चोट आने के कारण वह घायल हो गया। जिसके बाद उसको दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया और फिर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस कार लूटने का प्रयास करने वाले फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही हैं।