संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने स्कूल में पढ़ने जा रही टीचर युवती का जबरन अपहरण का प्रयास किया। जिसके बाद युवती को अपनी इको कार में बैठकर ले जाने लगे। युवती के शोर मचाने पर लोगो को पीछा करते देख उनकी कार अनियंत्रित होकर कर पलट गई। आसपास के लोगों को आता देख तीनों युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, घटना बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 जुलाई की है। जहां पर सादत नगर इकला निवासी टीचर युवती सुबह सात बजे बच्चो को पढ़ाने के लिए स्कूल वेन से हिन्द स्वराज स्कूल (दुरियाई) जा रही थी। जब उसकी स्कूल वेन कचेडा गांव की झोपड़ी के पास पहुंची तो सामने एक इको कार सवार तीन युवक अमित, लोकेश व शेंकी नागर उतरे और उन्होंने स्कूल वेन को रुकने का इशारा किया। वेन के रुकने पर उन्होंने जबरन टीचर युवती को स्कूल वैन से उतरकर अपनी इको कार में बैठाया और वहां से लेकर भागने लगे। युवती के शोर मचाने पर अन्य लोग उनकी कार का पीछा करने लगे जिसके कारण अनियंत्रित होकर उनकी इको कार पलट गई। जिसमे युवती सहित तीनों लड़कों को भी मामूली चोटें आई। इसके बाद तीनों आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। सूचना के बाद युवती के परिजन भी मौके पर पहुच गए। जिसके बाद युवती बादलपुर थाने पहुंची और फिर पुलिस की मामले से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को बादलपुर पुलिस ने कचेडा गांव की झोपड़ी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई इको कार भी बरामद कर ली है। तीनों आरोपियों की पहचान जिला मेरठ निवासी अंकेश भाटी, जिला हापुड निवासी अमित जाट और शेंकी नागर के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी युवकों के द्वारा एक शिक्षक युवती को स्कूल में पढ़ाने जाते समय उसके अपहरण का प्रयास किया गया था। जिस कार में अपहरण कर ले जा रहे थे वह अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया। जिसके बाद दोनों टीमों ने लोकल इंटेलीजेंस व सर्विलेंस टीम के माध्यम से कार्यवाही करते हुए मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।