संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस व स्वाट टीम ने ड्रग्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस 3 विदेशी नागरिकों को 30 किलो 900 ग्राम एमडीएमए/ मैथ ड्रग्स बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपए बताई गई है। इसके साथ ही ड्रग्स बनाने के उपकरण, रॉ मैटेरियल और केमिकल इससे लगभग 30 से 40 करोड़ रुपये की सिंथेटिक ड्रग्स तैयार की जा सकती है। पुलिस ने इस फैक्ट्री से कुल 150 करोड़ रुपए का एमडीएमए/ मैथ ड्रग्स, 2 कार, 9 मोबाइल, एक डोंगल और चार पोस्ट पासपोर्ट सहित तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों अवैध ड्रग्स फैक्ट्रीयो का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पुलिस कमिश्नर के निर्देश में नारकोटिक्स सिंथेटिक ड्रग्स पर लगातार कार्रवाई चल रही है। मंगलवार को डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान के निर्देश थाना बीटा 2 सहित कई थानों की पुलिस और स्वाट टीम प्रभारी ने टेक्निकल इंटेलिजेंस व मैनुअल सूचना के आधार पर एक तीन मंजिला मकान में चल रही अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने वहां से अवैध ड्रग्स मटेरियल सहित करोड़ों रुपए के ड्रग्स बरामद की है। पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास व गिरोह के सदस्यों की कुंडली खंगाल रही है।
पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में अवैध ड्रग्स के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहाँ से तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और वहां से भारी मात्रा में ड्रग्स ड्रग्स बनाने के उपकरण बरामद किए है। मंगलवार को पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मित्रा एनक्लेव के मकान नम्बर बी 7 में एक अवैध ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी गई जहां से 30 किलो एमडीएम ड्रग्स व बनाने के उपकरण, रासायनिक पदार्थ, ड्रग्स की सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली 2 कार बरामद हुई है। पुलिस ने यहां से तीन विदेशी अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक जिनमें सिमोन (simon), केसीएना रेमी (kesiena remy) और ईगवे सोलोमन (igwe solomon) को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आरोपी बी 7 मित्र एनक्लेव थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे। पुलिस के द्वारा पकड़ी गई दोनों अवैध अध्यक्ष बनाने की फैक्ट्री ओर से अब तक 450 करोड़ों रुपए की अवैध ड्रग्स बरामद की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह सभी गिरफ्तार आरोपी अफ्रीकी मूल के निवासी हैं जो दिल्ली एनसीआर रीजन में ड्रग्स सप्लाई का सिंडिकेट चलाते हैं और यही इनका बेस है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा रीजन सेक्टर थीटा दो स्थित शर्मा मकान नंबर 279 से 16 मई को भी अवैध ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई थी इनका दूसरा सेटअप बी 7 मिंत्रा एनक्लेव थाना बीटा-2 में बनाया हुआ था।
गिरफ्तार यह आरोपियों का गिरोह ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग करता था। जिसके बाद यह सिंडिकेट कपड़ों के निर्यात की आड में कपड़ों के बंडल के अंदर छिपाकर ड्रग्स का निर्यात दिल्ली, एनसीआर, नॉर्थ ईस्ट राज्य व मुंबई और मुंबई बंदरगाह से कार्गो कंपनी के माध्यम से विदेशों में करते थे। इन आरोपियों को रो मटेरियल और केमिकल सप्लायर्स व इनके नेटवर्क के वह मेंबर जो इस ड्रग्स को कंज्यूमर्स तक पहुंचाते थे और इनकी समस्त फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन विदेश से जुड़े सप्लाई के तार से संभावित लिंक तथा बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंक्स पर गहनता से विवेचना की जा रही है।
मित्रा एनक्लेव से पकड़ी गई अवैध ड्रग्स फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बनाने का सामान बरामद किया है। जिसमे छोटे सिलेंडर, कांच के पीकर, गोल प्लास्टिक के डिब्बे, जालीदार छन्नी, डस्टबिन, पीपीई किट मास्क सहित, डीप फ्रीजर, द्रव्य पदार्थ को रखने वाली कैन, कांच की बोतल, दो इलेक्ट्रिक हीटिंग मैंटल, 9 मोबाइल, एक डोंगल व चार पासपोर्ट सहित अन्य भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।