संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग जगह से दो शातिर गांजा तस्करो व एक फरार चल रहे लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्करों के पास से 3 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है वही लुटेरे के पास से एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।
दरअसल, शुक्रवार को थाना बीटा दो पुलिस द्वारा दो शातिर गांजा तस्करों को सेक्टर गामा 1 के गेट नम्बर 2 के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्करो की पहचान मथुरा निवासी विजय माथुर और आगरा निवासी अरुण पाल उर्फ अरुण कालिया के रूप में हुई है। दोनों गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने 3 किलो अवैध गांजा बरामद किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई गई है।
थाना बीटा दो पुलिस द्वारा शुक्रवार को एक शातिर लुटेरे गाजियाबाद निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। सोनू के द्वारा यथार्थ अस्पताल से काम कर जेपी अमन सोसायटी की तरफ जा रही महिला से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया गया जिसके बाद पीड़िता की मदद से मौके से लुटेरे सोनू को उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना बीटा तो पुलिस ने बताया कि सोनू शातिर किस्म का लुटेरा है जो अपने साथी कपिल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रहा चलती महिलाओं को विशेष रूप से निशाना बनाते थे और फिर उनका मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरे सोनू वह गांजा तस्करी करने वाले विजय माथुर और अरुण पाल पर आधा-आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास को कंगाल रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।