संचार न्यूज़। नोएडा में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में चूक हो गयी जब एक काली स्कॉर्पियो ने कथित तौर पर राज्यपाल के काफिले घुस गई और काफिले में चल रही कार से टकरा गई. राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ. तो थाना सेक्टर 113 पुलिस के कार्रवाही करते हुए वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाकर वीआईपी फ्लीट को बाधित करने आरोप दो आरोपियों कर नशे की हालत में गिरफ्तार कर स्कार्पियों गाडी को सीज कर लिया ।
पुलिस ने गौरव सोलंकी और उसके साथी मोनू को पुलिस ने राज्यपाल की सुरक्षा को बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में केरल की राज्यपाल का एक निजी कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद जब राज्यपाल महोदय को पुलिस स्कॉट कर दिल्ली बॉर्डर के लिए ले जा रही थी और जब उनकी गाड़ी सेक्टर 76 क्षेत्र में पहुंची तो उसी समय काले रंग की महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी की चालक में तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वीआईपी फ्लीट को बाधित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इन लोगों को हाथ से इशारा कर वीआईपी फ्लीट से दूर रहने को भी कहा गया था. लेकिन स्कॉर्पियो चला रहे गौरव सोलंकी और उनके साथी मोनू ने आगे चल रही ट्रैफिक पुलिस की कार को टक्कर मार दी. जिससे राज्यपाल की सुरक्षा बाधित हो गई, राजपाल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आरोपियों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया और राज्यपाल सकुशल दिल्ली के लिए रवाना हो गए.