संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के जारचा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के कब्जे से 288 बोतल चंडीगढ़ मार्का बरामद की गई है। तस्कर शराब को गाड़ी में भरकर तस्करी करने जा रहे थे तभी सूचना के आधार पर जारचा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बिसाहड़ा फाटक के पास से गाड़ी सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग के द्वारा और मुखबिर की सूचना के आधार पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जारचा पुलिस और आबकारी विभाग ने बुधवार को बिसाहड़ा फाटक के पास से दो शराब तस्करों को चंडीगढ़ मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में शराब तस्करों के संबंध में गोपनीय सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर बुधवार को जारचा पुलिस व आबकारी टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें हरियाणा के जिला झज्जर के थाना सदर बहादुरगढ़ के गांव सिद्धिपुर निवासी अमरजीत और ललित को कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 288 बोतल अंग्रेजी शराब ट्रिपल नाइन पावर स्टार फाइन व्हिस्की चंडीगढ़ मार्का बरामद की है। इसी के साथ पुलिस ने तस्करों के कब्जे से शेवरले बिट गाड़ी को भी जप्त किया है।
शराब तस्करों के पास से पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। यह तस्कर पंजाब से शराब को लेकर बिहार जा रहे थे बिहार में शराबबंदी होने के कारण दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। गौतम बुध नगर में पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है जिसमें आए दिन तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की जा रही है और तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।