संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के जारचा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 238 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और तस्करी के लिए प्रयोग की जाने वाली ब्रेजा कार बरामद की है इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार अवैध तमंचा और कारतुस भी बरामद किया हैं।
दरअसल, जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है जिसके लिए लगातार पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है। बृहस्पतिवार को जारचा थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी चौना गांव के मोड़ एनटीपीसी चौकी के पास से अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 238 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जारचा पुलिस ने जो ना गांव एनटीपीसी चौकी के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 238 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयोग की जाने वाली ब्रेजा कार बरामद की है।
अवैध शराब की बोतलों पर डिस्काउंट प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड का मार्का लगा हुआ है। पुलिस ने जिन दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है उनमें जनपद आगरा के थाना वासौनी क्षेत्र के उमरेठा निवासी विनोद कुमार और हरियाणा के जिला सोनीपत के थाना बरोदा निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी ने बताया कि जारचा पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब की कीमत लगभग सवा लाख रुपए है पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बात की जानकारी करेगी कि यह सर आपको कहां से लेकर आ रहे थे और किस जगह शराब की तस्करी करने जा रहे थे पुलिस इन इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।