संचार न्यूज़। बिसरख पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से पुलिस ने 8 चोरी की मोटरसाइकिल में बरामद की है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है इस गिरोह के सदस्य गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में बाइकों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी जिसको लेकर पुलिस ऐसे गिरोह की तलाश कर रही थी जो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। बिसरख थाना पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान कैप्सूल कट पर दो बाइक सवार संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका जिसके बाद जांच करने पर पता की दोनों बाइक चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने जिला औरैया के थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम ओंतो निवासी अंकित कुमार और जिला मैनपुरी के थाना मैनपुरी क्षेत्र के अंगोथा निवासी अंकुश को गिरफ्तार किया है। अंकित सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में जबकि अंकुश दिल्ली की भीकम सिंह कॉलोनी कृष्णा नगर में किराए पर रहते है।
बिसरख पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली एनसीआर के साथ गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में मॉल के आसपास व माल की पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों को मास्टर चाबी की मदद से चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर बाइकों की चोरी करने के बाद उनको सुनसान जगह में छुपा कर रखते थे और मौका मिलने पर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को कम दामों पर बेच देते थे। इस गिरोह के दो अन्य सदस्य आशीष व यश अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों चोरों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल व उनकी निशान देही पर छह अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
दोनों शामिल चोरों पर गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में सात-सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उन्होंने बताया कि कि उनके द्वारा चोरी की 6 मोटरसाइकिलों को पुश्ते की नाली के पास झाड़ियां में गौर सिटी एक के पास छुपा कर रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने उस स्थान पर जाकर चोरी की 6 मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया। इन चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में बिसरख, सूरजपुर तथा गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ के बाद अन्य बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का प्रयास कर रही है वही इस गिरोह के जो सदस्य अभी फरार चल रहे हैं उनकी भी तलाश में टीमें गठित कर दी गई है।