इस गिरोह के एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।
संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दुकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को बिसरख पुलिस ने रोजा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया है। यह शातिर चोर बंद दुकानों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी बरामद किये है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बंद दुकानों से चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया गया है। यह शातिर दुकानों में चोरी करने के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों व सुनसान जगह पर आने जाने वाले राहगीरों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
नोएडा पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बंद दुकानों को अपना निशाना बनाने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इसी गिरोह के एक अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। यह बंद दुकानों को अपना निशाना बनाते थे और रात में दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। बिसरख थाना पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर बीट पुलिसिंग, लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाएं इकट्ठा करते हुए दुकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें जिला बुलंदशहर के गांव गिनोटा निवासी वंश शर्मा जो वर्तमान में बिसरख थाने के तिगरी गांव के पास शंकर फार्म हाउस के निकट गली में किराए पर रहता था वही दूसरा आरोपी थाना रबूपुरा के गांव चोटपुर निवासी गौरव है जो वर्तमान में गाजियाबाद के विजय नगर में किराए पर रहता था। इनके साथ ही एक 15 वर्षीय बाल अपचारी को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।
बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह के द्वारा गौतम बुध नगर के बिसरख थाना और दिल्ली के गाजीपुर ईस्ट पुलिस स्टेशन में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और 8 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है