संचार न्यूज़। पुलिस न्यायालय गौतम बुद्ध नगर के द्वारा 14 एक गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य वह टॉप शूटर योगेश डबरा की दादरी थाना क्षेत्र के अजायबपुर स्टेशन के पास बनी 36 दुकानों को थाना जारचा पुलिस के द्वारा कुर्क किया गया है जिनकी कीमत 5 करोड रुपए बताई गई है।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर के द्वारा कुख्यात अपराधियों व शासन द्वारा घोषित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध रूप से कमाई गई उनकी संपत्ति को पुलिस न्यायालय द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए कुर्क किया जा रहा है। शनिवार को थाना जारचा पुलिस के द्वारा रणदीप भाटी गैंग के सदस्य और टॉप शूटर योगेश डबरा की गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं टॉप शूटर दादरी थाना क्षेत्र के डाबरा गांव निवासी योगेश डबरा के विरुद्ध दर्ज किया गया था योगेश डबरा गैंग संख्या 298 का सक्रिय सदस्य है जिस पर करीब 27 से अधिक हत्या रंगदारी फिरौती हेतु अपहरण लूट आदि के मामले दर्ज हैं। इसी के आधार पर योगेश डाबरा के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 1405/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में दर्ज किया गया। जिसकी जांच थाना जारचा के द्वारा की जा रही थी। जांच के बाद थाना जारचा पुलिस की संतुति के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए योगेश डबरा की अजायबपुर स्टेशन पर बनी हुई 36 दुकान कुर्क की है जिनकी कीमत 5 करोड़ 40 हजार 75 रुपये बताई गई है।
एडीसीपी ने बताया कि अपराधियों और माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी इससे पहले भी गौतम बुद्ध नगर में शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया/अपराधी अनिल दुजाना, रणदीप भाटी और सुंदर भाटी गैंग के कई सदस्यों की करोड़ो की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है।