संचार न्यूज़। माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। शासन द्वारा चिन्हित माफिया कुलबीर भाटी का राठौड़ी गांव स्थित पुश्तैनी मकान जारचा पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। ढाई सौ गज में बने लगभग डेढ़ करोड़ के दो मंजिला मकान को पुलिस ने शनिवार को कुर्क किया है।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के द्वारा कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के द्वारा उनकी संपत्ति को ज़ब्त किया जा रहा है शनिवार को दादरी थाना क्षेत्र के रिठौरी गांव में कुख्यात माफिया कुलबीर भाटी का पुश्तैनी मकान जारचा पुलिस के द्वारा सीज किया गया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त अधिकारियों द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुध नगर 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत थाना जारचा पुलिस द्वारा शासन से घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं उसके सगे भाई कुलवीर भाटी के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। शनिवार को रिठौरी गांव पहुंचकर पुलिस के द्वारा गैंग संख्या आईएस 298 के सक्रिय सदस्य कुलबीर भाटी के पुश्तैनी मकान को सील किया गया। इस 250 गज में बने दो मंजिला मकान की कीमत एक करोड़ 52 लाख पचास हजार रुपए बताई गई है।
कुलबीर भाटी रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है शासन के द्वारा जारी की गई लिस्ट में कुलबीर भाटी का नाम शामिल है। कुलबीर भाटी पर करीब दो दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। कुलबीर भाटी वर्तमान में जेल में बंद है उसपर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस द्वारा उसके पुश्तैनी मकान को कुर्क कर की गई है। कुलदीप भाटी पर मुकदमा अपराध संख्या 1405/19 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के द्वारा थाना दादरी गौतम बुध नगर की अचल संपत्ति को पुलिस के द्वारा सील किया गया है। पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर के निर्देश में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों माफियाओं के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की बड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।