संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा के अनुरूप पुलिस मुख्यालय सूरजपुर में नए मीडिया सेल कार्यालय का लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि नवनिर्मित मीडिया सेल अंत्य आधुनिक संसाधनों से युक्त है। जिसके माध्यम से गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही मीडिया से भी अच्छा सामंजस्य स्थापित हो सकेंगे।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए 24 घंटे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मॉनिटरिंग की जाती है। सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत करते हुए जल्द से जल्द उसका निस्तारण इसका प्रयास किया जाता है। एवं शिकायतकर्ता को जरूरी सहायता प्रदान की जाती है। नवनिर्मित मीडिया सेल से शिकायतों का निस्तारण सुगमता के साथ तत्परता से किया जा सकेगा।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर सूरजपुर कार्यालय में नए मीडिया सेल का उद्घाटन करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने गलत जानकारी साझा करने या शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और तुरंत ऐसा करने वाले व्यक्ति को रोका जाएगा। इसके साथ ही उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। जिससे पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की शांति व्यवस्था बनी रहेगी। गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन किए जाने वाले गुड वर्क, कई तरह की एडवाइजरी, अलर्ट व उचित जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं। जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो पाए। इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन की मनसा के अनुरूप आधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर का लोकार्पण किया गया है।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरि मीणा, पुलिस आयुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, तीनों जॉन के डीपी और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।