संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के जेवर पुलिस ने गुमशुदा महिला का गर्भपात ( अबॉर्शन) करने के दौरान उसकी मौत होने पर शव को छिपाने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में चार आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक महिला विधवा थी जिसका पड़ोस में रहने वाले आरोपी से अवैध संबंध हो गए। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई आरोपी ने उसका गर्भपात करने के लिए डिबाई ले गया। जहां पर गर्भपात के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके शव को बुलंदशहर के अनूपशहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
दरअसल, जेवर थाने पर 15 अगस्त को जेवर निवासी वसीम ने अपनी मां मुबीना की गुमशुदगी की शिकायत दी। जिसमें पीड़ित ने बताया कि बीते 6 अगस्त को उसकी मां घर से कहीं चली गई थी जिसके बाद वह वापस लौटकर नहीं आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और गुमशुदा महिला की तलाश शुरू कर दी। गुमशुदगी की जांच के दौरान गुमशुदा महिला के मोबाइल नंबर की जब जांच की गई तो पता चला कि पड़ोसी जमशेद से वह ज्यादा बातचीत करती थी उससे गुमशुदा महिला के प्रेम संबंध थे।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि विधवा महिला की गुमशुदगी के मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मैन्युअल इंटेलिजेंस व टेक्निकल सर्विलेंस के द्वारा जांच में पता चला कि विधवा महिला का जसके पड़ोसी जमशेद से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते वह गर्भवती हो गई थी। समाज के डर से जमशेद के साथ मिलकर उसने गर्भपात करने का निर्णय किया। जिसके बाद 6 अगस्त को जमशेद अपने मित्र सद्दाम के साथ मोबिना को लेकर मोटरसाइकिल से डिबाई चला गया जहां सद्दाम के मित्र मोनू व मोनू की भाभी गुड्डी देवी के सहयोग से सिकंदराबाद स्थित एक निजी क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुचे।
जहा झोलाछाप डॉक्टर व उसके स्टाफ से मुबीना का गर्भपात कराया जहा गर्भपात के दौरान मुबीना मौत हो गई। जिसके डर के कारण आरोपी जमशेद ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के शव को 7 अगस्त को अनूपशहर के जंगल ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियां में छिपा दिया और सभी आरोपी फरार हो गए।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी जमशेद को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान हुई जानकारी के बाद 16 अगस्त को जिला बुलंदशहर के अनूप शहर के जंगल ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियां से महिला के शव के अवशेषों को बरामद कर लिया गया। इसके बाद थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।
इसके बाद जेवर पुलिस द्वारा महिला का गर्भपात करने वाले तीन झोलाछाप डॉक्टर मनोज, मिथलेश देवी और राजबहादुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोप की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में अभी चार आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस झोलाछाप डॉक्टरों की डिग्री व पेपरों की भी जांच कर रही है।