संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 पुलिस की अवैध हथियारों के लुटेरे व अन्य राज्यो से सप्लाई करने वाले बदमाश से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही बदमाश के पास से छह अवैध तमंचे, 15 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है।
दरअसल, मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम ईकोटेक वन थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध स्कूटी पर आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ईकोटेक 1 थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर डिक्शन कंपनी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर एक एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो वह पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश की पहचान इमलियाका गांव निवासी राहुल उर्फ लीलू के रूप में हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के पास से पुलिस ने 6 अवैध तमंचे, 15 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस सहित इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है। घायल बदमाश राहुल शातिर के किस्म का लुटेरा है। जो गैंगस्टर व माफियाओं के कहने पर लाइसेंसी हथियार लूटकर व बाहर राज्यों से मंगवा कर उन्हें सप्लाई करता था पूछताछ के दौरान बदमाश ने कई खुलासे है उसने बताया कि वर्ष 2017 में कसाना पेट्रोल पंप के पास सिक्योरिटी गार्ड से हुई लाइसेंसी बंदूक लूट की घटना को भी उसने अंजाम दिया था।
बदमाश के खिलाफ लूट व गैंगस्टर एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है पुलिस इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। वही पुलिस इसके द्वारा अन्य राज्यों से सप्लाई कर लाने वाले अवैध हथियारों के बारे में भी जानकारी बता रही है इसके साथ ही यह किन-किन बदमाशों को इन हथियारों की सप्लाई करता था पूछताछ के दौरान पुलिस साक्ष्य जुटा रही है