संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान असला दिखाकर चैन अंगूठी लूटने वाले शातिर गिरोह के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में बदमाश को पुलिस ने पकड़ कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है वही उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है जिसके लिए पुलिस कमिंग कर रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, कारतूस, मोबाइल लूटी गई चेन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों बाइक सवार बदमाशों ने अवैध हथियार के बल पर चेन व अंगूठी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़ितो की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को बिसरख थाना पुलिस कि बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वही दूसरा फरार हो गया। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी हुई चेन व अंगूठी बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बिसरख थाना पुलिस सेक्टर 2 व सेक्टर 3 के पास बुधवार को चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश बाइक को घुमा कर भागने लगे और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई वही दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान दादरी थाना के चिटहेरा गांव निवासी सचिन के रूप में हुई है सचिन पर दादरी थाने से गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज है वही गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है वही फरार बदमाश के लिए पुलिस कमिंग कर रही है। मुठभेड़ के बाद बदमाशों के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, 3 खोखा, दो जिंदा कारतूस, दो लूटी हुई चैन, दो मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। यह बरामद चैन बीते दिनों 10 और 12 जून को बिसरख थाने क्षेत्र से बदमाशों के द्वारा लूटी गई थी।